Monday, March 5, 2012
''क्या कभी लौटा है गुजरा हुआ पल ... ना कभी लौटा है वो खोया हुआ प्यार .. बस अहसास होते साथ है हमेशा .. क्योकि वो कभी हमसे दूर जाते ही नहीं .. हा समय के साथ छुप जाते है कही दिल में.. पर रहते हरदम हमारे ही साथ है ....... वक्त का एक लम्हा अचानक छेड़ जाता .. और सोये हुए जज्बात जाग जाते है अक्सर . फिर वही बदल जाते तड़फ में और निकलते आंसू है . पर ये जज्बात और अहसास ही तो हमारी पूंजी है ... सही है वक्त कभी लौट कर नहीं आता मेरे दोस्तों .. पर गुजरे वक्त की ये छाप कभी ना मिटी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment