Wednesday, February 22, 2012

सत्ता में रहने का कितना आनंद होता हैं....क्या नहीं हो सकता अगर सत्ता पास हो तो....ताजा तरीन उधाहरण देखिये......

१. कश्मीर में नेता ने अपने बेटे को नक़ल कराई..जिस से वो पास हो सके.
२. आन्ध्र में मंत्री ने बेटे की शादी के लिए...आखिरी क्षणों में परिक्षा केंद्र ही बदलवा दिया.....क्योकि उन्हे विवाह के लिए स्कूल चाहिए था...परीक्षार्थी अपने भविष्य के बारे में खुद सोचे...
३. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने अपनी बेटी के परिवार के लिए...छोटे हवाई जहाज A-319 की जगह A-320 चलवा दिया ...अपना राज हो तो क्या फरक पड़ता हैं...
४. युवराज.....को चुनाव प्रचार में कोई परेशानी ना हो....इसलिए चुनाव आयोग की ताकत कम करने का मन बना लिया.........
इसे कहते हैं ..सत्ता की ताकत ..कौन इस से दूर रहना चाहेगा....जो कहता हैं कि वो जनता की सेवा के लिए राजनीती में आता हैं ...वो शायद कुछ छुपा रहा हैं .....

No comments: