Monday, February 27, 2012
बदी भी नाम चाहती है इसी लिए बदनाम हो जाती है । होना बहुत जरूरी है और यदि कुछ नहीं होगा तो फसाना नहीं होगा । कोई फसाना न हुआ तो किस्से नहीं होंगे और यदि किस्से न हुए तो कुछ लोग नकारा हो जाएंगे । लोग नकारा हो गए तो TDP गिर जाएगी । TDP गिर गई तो सारा इल्जाम मुहब्बत करने वालों पर आ जाएगी । ऐसे में तो ज़िन्दगी नीरस हो जाएगी ! इस लिए फसाने बनने दो Dhanpat मगर मुहब्बत की राह मत छोड़ो ! मुहब्बत खुदा की इबादत है । तुम तो मुहब्बत बांटो और मुहब्बत का परचम फैराओ ताकि दुनिया आपके मुहब्बत का पैगाम थाम कर खूबसूरत बन जाए !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment